ऑटो मोबाइल

Citroen C3 Aircross ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ हुई लॉन्च, कीमत 12.85 लाख से शुरू

बता दें कि Citroen C3 Aircross के मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 12.75 लाख रुपये तक जाती है।

सिट्रॉएन इंडिया ने C3 Aircross SUV को ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ लॉन्च कर दिया है। C3 एयरक्रॉस ऑटोमेटिक को प्लस, मैक्स और मैक्स (5+2 सीट) के साथ लाया गया है। इसके प्लस AT वेरिएंट की कीमत 12.85 लाख रुपये है, मैक्स 5-सीटर AT वेरिएंट की कीमत 13.50 लाख रुपये है और मैक्स 7-सीटर AT वेरिएंट की कीमत 13.85 लाख रुपये है। यह कीमतें एक्स-शोरूम हैं।

इन नए ऑटोमेटिक वेरिएंट्स के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है। आप 25,000 रुपये की टोकन मनी के साथ इन्हें बुक करा सकते हैं। बता दें कि Citroen C3 Aircross के मैनुअल वेरिएंट्स की कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 12.75 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, इसके ऊपर AT वेरिएंट्स की कीमत 12.85 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 13.85 लाख रुपये तक जाती है।

Citroen C3 Aircross ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ हुई लॉन्च, कीमत 12.85 लाख से शुरू

Citroen C3 Aircross ऑटोमैटिक वेरिएंट में भी 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन ही आता है, जो इसके मैनुअल वेरिएंट में भी मिलता है। 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जुड़कर यह इंजन 109bhp पावर और 205Nm टॉर्क जनरेट करता है। पावर फ्रंट व्हील्स में जाती है। इसके अलावा, C3 एयरक्रॉस के डिज़ाइन और इंटीरियर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

मैनुअल प्लस ट्रिम के समान ही ऑटोमेटिक C3 Aircross में वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 10.2 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, कनेक्टेड कार टेक, फ्रंट और रियर यूएसबी चार्जर, रियर रूफ वेंट (7-सीटर), थर्ड रो में रिमूवेबल सीट्स (7-सीटर), सेकंड रो 60:40 वन-टच टम्बल (7-सीटर), रियर डिफॉगर, फ्रंट और रियर स्किड प्लेट, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और एलईडी डीआरएल जैसे फीचर्स हैं.

इसका मैक्स ट्रिम्स कुछ एक्सक्लूसिव फिटमेंट के साथ आता है, जिनमें फ्रंट फॉग लैंप, शार्क फिन एंटीना, रियरव्यू कैमरा, वॉशर के साथ रियर वाइपर, लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, 17-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील और दो ट्वीटर के साथ 4 स्पीकर मिलते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skin care Redmi Note 13 5G मध्य प्रदेश से चयनित 121 साधु हैं आमंत्रित, मुख्य अतिथि होंगे सीएम मोहन यादव