Sidhi में तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को इधर से उधर
सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा आदेश जारी कर प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टि से जिले में कार्यरत प्रभारी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के मध्य कार्य विभाजन
सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा आदेश जारी कर प्रशासनिक कार्य सुविधा के दृष्टि से जिले में कार्यरत प्रभारी तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के मध्य कार्य विभाजन करते हुये तहसील कार्यालय में आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से पदस्थ किया गया है।
जारी आदेशानुसार सुषमा रावत प्रभारी तहसीलदार मड़वास को प्रभारी नजूल तहसीलदार जिला सीधी में, साक्षी गौतम नायब तहसीलदार कार्यालय कलेक्टर जिला सीधी को कार्यालय कलेक्टर सामान्य निर्वाचन जिला सीधी में, संतोष कुमार अरिहा प्रभारी नायब तहसीलदार मझौली को प्रभारी नायब तहसीलदार मड़वास में, सोने सिंह प्रभारी नायब तहसीलदार मड़वास को प्रभारी नायब तहसीलदार उप तहसील भुईमाड़ तहसील कुसमी में, दशरथ सिंह नायब तहसीलदार चुरहट वृत्त पटपरा को प्रभारी तहसीलदार मझौली में, एकता शुक्ला नायब तहसीलदार (परि.) तहसील गोपद बनास प्रशिक्षण हेतु एवं आशीष कुमार मिश्रा नायब तहसीलदार (परि.) तहसील मड़वास प्रशिक्षण हेतु अस्थाई रूप से पदस्थ किया गया है।