मध्य प्रदेश

MP News: पत्नी से परेशान होमगार्ड पति ने कलेक्टर कार्यालय में पेट्रोल छिडक कर आग लगाने

बुरहानपुर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई शिविर में एडीएम को अपनी समस्या की शिकायत देने के बाद बाहर अपने बुजुर्ग माता पिता के साथ आए एक व्यक्ति ने अचानक अपने ऊपर पेट्रोल छिडक दिया

बुरहानपुर कलेक्टर कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई शिविर में एडीएम को अपनी समस्या की शिकायत देने के बाद बाहर अपने बुजुर्ग माता पिता के साथ आए एक व्यक्ति ने अचानक अपने ऊपर पेट्रोल छिडक दिया, जैसे ही इस शख्स ने पेट्रोल डाला यहां अफरा तफरी मच गई और ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवानों ने शख्स को अपने ऊपर माचिस की तिली डालने से रोका हंगामा करने वाले मोहम्मद जफर पिता मोहम्मद जहीर निवासी वार्ड क्रमांक 24 लोहारमंडी ने बताया मैं अपने बुजुर्ग माता पिता के साथ 3 हफ्तो से अपनी फरियाद लेकर आ रहा है लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

पीडित युवक ने बताया लॉक डाउन के समय उसकी खंडवा निवासी एक महिला से निकाह हुआ था निकाह के समय उसकी पत्नी ने कहा था कि उसका पति मर चुका है और उसको कोई संतान नहीं है लेकिन निकाह के बाद उसकी पत्नी अचानक खडवा चली गई पता करने पर यह जानकारी मिली कि उसकी पत्नी का पहला पति जिंदा है पीडित शख्स ने यह आरोप लगाया उसकी पत्नी ने उसके घऱ में हाथ साफ कर फरार हो गई और पत्नी व उसकी बहन ने उसके खिलाफ दहेज प्रताडना का झूठा केस दर्ज कराया है

पीडित शख्स ने बताया उसकी पूर्व पत्नी की झूठी शिकायत पर स्थानीय गणपति नाका पुलिस उसे और उसके परिवार को प्रताडित कर रही है पत्नी की शिकायत पर पुलिस रात के समय घर का दरवाजा तोडकर मुझे गिरफ्तार कर मुझे प्रताडित कर चुके है।
पीडित शख्स से पत्रकारों ने अपने ऊपर पेट्रोल डालने की वजह पूछी तो पीडित शख्स ने बताया मुझे इंसाफ नहीं मिल रहा है जिससे मैं तंग आ गया और आज यह कदम उठाया

हंगामे और मीडिया के दखल के बाद पीडित शख्स अपने बुजुर्ग माता पिता के साथ एएसपी अंतर सिंह कनेश के कक्ष में पहुंचे एएसपी ने पीडित शख्स व उसके परिवार की समस्या को गौर से सुना और गणपति नाका थाना प्रभारी को फरियादी की शिकायत सुनकर उसका गंभीरता से समाधान करने के निर्देश दिए है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skin care Redmi Note 13 5G मध्य प्रदेश से चयनित 121 साधु हैं आमंत्रित, मुख्य अतिथि होंगे सीएम मोहन यादव