MP News: शादी में भाभी को रिवाल्वर गिफ्ट कर सोसल मीडिया तस्वीर पोस्ट करने वाले देवर को पुलिस ने दबोचा
छतरपुर में नई नवेली दुल्हन को मिला अनोखा गिफ़्ट इस कदर सुर्खियों में है कि अब गिफ़्ट देने बाले की तलाश में पुलिस घन चक्कर बनी हुई है
छतरपुर में नई नवेली दुल्हन को मिला अनोखा गिफ़्ट इस कदर सुर्खियों में है कि अब गिफ़्ट देने बाले की तलाश में पुलिस घन चक्कर बनी हुई है मामला शहर के सिविल लाइन थाना इलाके का है जंहा पर एक युवक ने अपनी नई नवेली भाभी को गिफ़्ट में देशी हथियार के रूप में कट्टा भेंट किया है और कट्टा देते हुए युवक ने भाभी के साथ फोटो सेसन भी करवाया है और अब यही अवैध देशी कट्टे के साथ भाभी देवर की फ़ोटो सोसल मीडिया पर धमाल मचाकर सुर्खियां बटोर रही है
वही पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुये आरोपी देवर को गिरफ्तार कर लिया है,पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के कतरवारा गांव का जहां पर देवर ने अपनी नव विवाहित भाभी को तोहफे में शादी के दिन अवैध हथियार कट्टा देते हुए फोटो खिंचवाई और फिर स्टेटस पर लगाई जिसकी फोटो वायरल हो रही है, देवर ने भाभी को इस तरह का तोहफा भेंट किया की वह तोहफा सुर्खियों में है।
जहां एक तरफ शहर में अवैध हथियारों से अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ इस तरह की फोटो सेशन का रिलीज होना एवं स्टेटस पर लगाकर बधाई देने के मामले को पुलिस महकमे के अधिकारियों ने गंभीरता से लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।