मध्य प्रदेश

Gwalior में बैठकर विदेशियों से ठगी करने वाले गिरोह को क्राइम ब्रांच ने रेस्ट हाउस से दबोचा

ग्वालियर की क्राइम ब्रांच ने झांसी रोड थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी माधव नगर में एक रेस्ट हाउस में छापा मार कर विदेशियों को कॉल सेंटर के माध्यम से ठगने वाले साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश किया है

ग्वालियर की क्राइम ब्रांच ने झांसी रोड थाना क्षेत्र की पॉश कॉलोनी माधव नगर में एक रेस्ट हाउस में छापा मार कर विदेशियों को कॉल सेंटर के माध्यम से ठगने वाले साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। आधी रात को पुलिस ने माधव नगर स्थित स्टार गेस्ट हाउस में छापा मारा है। पुलिस को मौके से आठ लैपटॉप 15 मोबाइल और हेडफोन सहित और भी कई इक्विपमेंट बरामद हुए हैं। इस गिरोह में एक महिला भी शामिल है।

हालांकि साइबर ठग गिरोह का मास्टरमाइंड इस गिरोह को दुबई से ऑपरेट कर रहा था। उसकी तलाश भी पुलिस कर रही है। आईजी ग्वालियर रेंज अरविंद सक्सेना के मुताबिक यह साइबर ठग गिरोह कॉल सेंटर के माध्यम से अमेरिका इंग्लैंड ऑस्ट्रेलिया के विदेशी नागरिकों को एप्पल और वालमार्ट जैसी कंपनियों के गिफ्ट वाउचर का लालच देकर अपने झांसे में फंसा कर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे।

यह गिरोह कई वॉइस कॉल सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके फर्राटेदार अंग्रेजी बोलकर उन्हें अपनी बातों में फंसा लेते थे। पुलिस के मुताबिक यह लोग आईबीएम वॉयप कॉलिंग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे थे। पकड़े गए आरोपियों के नाम अभय राजावत, नितेश कुमार, दीपक थापा, परवेज आलम, श्वेता भारती, राज कैलाशकर, सुरेश वासेल और एक अन्य है।

क्राइम ब्रांच अभी इसे और पूछताछ कर रही है, अब तक इन्होंने विदेशियों से लाखों रुपए की साइबर ठगी की है। फिलहाल पुलिस को गिरोह के सरगना की तलाश है। जो दुबई में छुपा हुआ बैठा हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skin care Redmi Note 13 5G मध्य प्रदेश से चयनित 121 साधु हैं आमंत्रित, मुख्य अतिथि होंगे सीएम मोहन यादव