पन्ना के प्रसिद्ध केशरवानी स्वीट में खाद्य विभाग का छापा मिठाई के लिए गए सैम्पल
पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्पताल चौराहे के पास स्थित केशरवानी स्वीट्स में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खाद्य विभाग ने दुकान में छापामार कार्यवाही की
पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अस्पताल चौराहे के पास स्थित केशरवानी स्वीट्स में उस वक्त हड़कंप मच गया जब खाद्य विभाग ने दुकान में छापामार कार्यवाही की। घटना के बाद आस-पास के दुकान संचालक अपनी-अपनी दुकानों को बंद करके रफूचक्कर हो गए। खाद्य विभाग की टीम के द्वारा उक्त दुकान में पनीर, मिठाई आदि खाद्य पदार्थो के सेम्पल लिए साथ ही उन्हें सीलबंद करके जांच के लिए भेजा वही खराब सामग्री को भी नष्ट करवाया।
बतादें की खाद्य निरीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त दुकान की लागतार शिकायते मिल रही थी कि लगातार दुकान में मिलावटी सामग्री मिल रही है जिसके चलते टीम द्वारा आज छापामार कार्यवाही की और पनीर, मिठाई आदि अन्य खाद्य पदार्थो के सेम्पल लेकर उन्हे जांच के लिए भेज है। उन्होंने कहा जांच रिपोर्ट में अगर मिलावट पाई जाती है तो उक्त दुकान संचालक के ऊपर कार्यवाही की जाएगी।