MP News: हिस्ट्रीशीटर बदमाश जाकिर के अवैध निर्माण में चला बुल्डोजर
छतरपुर शहर के हिस्ट्रीशीटर 20हजार के फरारी इनामी बदमाश जाकिर और जफ़्फ़ु के द्वारा जबरन अवैध कब्जा कर किए गए निर्माण पर आखिरकार प्रशासन का बुलडोजर चल ही गया
छतरपुर शहर के हिस्ट्रीशीटर 20हजार के फरारी इनामी बदमाश जाकिर और जफ़्फ़ु के द्वारा जबरन अवैध कब्जा कर किए गए निर्माण पर आखिरकार प्रशासन का बुलडोजर चल ही गया, दरअसल जाकिर उर्फ जफ्फू जिसके खिलाफ छतरपुर के कई थानों में लगभग 32 अपराधिक मामले दर्ज हैं और फरार आरोपी पर 20हजार का इनाम भी घोषित है ,उसके द्वारा नजरबाग कोट के पास ईश्वरी प्रसाद चौरसिया एवम यूसुफ नाम के सख्स के प्लॉट पर जबरन अवैध कब्जा कर निर्माण करा लिया गया था ।
दोनो प्लाटों की कीमत लगभग एक करोड़ बताई जा रही है,लगभग 8 साल से इन्ही बेशकीमती प्लाटों में अवैध निर्माण कर अपना अड्डा संचालित किये था,और आखिरकार अब छतरपुर एसडीएम के नेतृत्व में राजस्व,नगर पालिका व पुलिस की संयुक्त टीम ने जाकिर उर्फ जफ्फु द्वारा किये गए अवैध निर्माण को बुलडोजर चलवाकर जमीदोज करवा दिया, और मौके पर ही दोनो भूखंड मालिक ईश्वरी प्रसाद व यूसुफ को उनका कब्जा वापस दिलवाया गया है।