मध्य प्रदेश

Election 2024 दिग्विजय ने पीएम मोदी को बताया झूठ बोलने का उस्ताद दस साल में 100 अधिक झूठ

मंदसोर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर के समर्थन में चुनाव प्रचार करने मंदसोर पहुंचे राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर जमकर प्रहार किया उन्होंने कहा कि पीएम मोदी झूठ बोलने के बड़े उस्ताद है

मंदसोर लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी दिलीप सिंह गुर्जर के समर्थन में चुनाव प्रचार करने मंदसोर पहुंचे राज्यसभा सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर जमकर प्रहार किया उन्होंने कहा कि पीएम मोदी झूठ बोलने के बड़े उस्ताद है। इतना ही नहीं दिग्विजय सिंह ने केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर भी जमकर तंज कसा ‌।

अपने भाषणों में दिग्गी राजा ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुऐ कहा कि हमारे जो प्रधानमंत्री है नरेंद्र मोदी यह सपनों के सौदागर हैं और झूठ बोलने में इनसे बड़ा उस्ताद मैं नहीं देखा। एक झूठ बोलेंगे उजागर होने से पहले दूसरा झूठ बोल देंगे। यदि आप देख तो पिछले 10 साल में इन्होंने 100 से ज्यादा झूठ बोले है‌। सपना बेचते हैं लेकिन मदद बड़े-बड़े उद्योगपतियों की करते हैं। जिन्होंने चने खा खाकर जनसंघ को मजबूत किया वह लोग घर बैठे हैं और आज भ्रष्ट दलाल और ठेकेदार भारतीय जनता पार्टी पर कब्जा करे हुऐ है‌।

दिग्गी राजा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की तारीफ कि और कहा की संघ परिवार में ईमानदारी थी और अब नया मोदी परिवार बना है और यह मोदी परिवार जो नया बना है इसमें जो भ्रष्टाचार करके पकड़ा जाए और फिर मोदी जी की वाशिंग मशीन में चला जाए उनके वाशिंग पाउडर का उपयोग कर ले तो वह ईमानदार हो जाता है।

कांग्रेस द्वारा देश को डराने के सवाल पर दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हमारा हिंदू धर्म साढे सात सौ साल की मुसलमान हुकूमत में हमारा हिंदू धर्म खत्म नहीं हुआ डेढ़ सौ साल के ईसाइयों के राज में खत्म नहीं हुआ तो आज कहां से खत्म हो जाएगा ? यह केवल देश को डरा कर उसका फायदा उठाना चाहते हैं।

दिग्विजय सिंह ने कहा कि यह सरकार गरीबों की नहीं सूट बूट की सरकार है और इस बात का प्रमाण भी दिया, पीएम ने एक सूट बनवाया, जिसमें सोने के धागे लगे थे और वह बिका तो 400 करोड़ का बिका है। और फिर कहते हैं कि मैं तो फकीर हूं , हम तो कहते हैं कि ऐसा फकीर अगर 400 करोड़ का सूट पहनने लगे तो हम भी फकीर बनने के लिए तैयार है‌ । पीएम मोदी ने देश की 70% पुंजी देश के 100 परिवारों को दे दी हैं।

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर प्रहार करते हुए कहा कि यही मंदसौर में सिंधिया ने कहा था कि शिवराजसिंह के हाथ खून से रंगे हुए हैं, कोई से भी साबुन से हाथ नहीं धुल पाएंगे। लेकिन पता नहीं सिंधिया जी को कौन सा साबुन मिल गया जिससे हाथ धुल गए । और वो गए तो गए अपने साथ 22 लोगों को भी लेकर गए‌। पहले तो हमारे यहां पशु मेला लगता था और उसमें ढोर (पशु) बिकते थे आजकल तो विधायक भी बिकने लगे।

राम मंदिर उद्घाटन पर पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि मोदी जी को चुनाव लड़ना था रामनवमी का भी इंतजार नहीं किया। किसी मंदिर में अगर प्राण प्रतिष्ठा होती है और उसमें जो जजमान बैठते हैं वह जोड़े के साथ बैठते हैं। लेकिन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में चार व्यक्ति बैठे और चारों का जोड़ा आप ही देख लीजिए। योगी आदित्यनाथ,संघ प्रमुख मोहन भागवत, पीएम मोदी और आनंदीबेन पटेल शामिल हुए अरे भाई कहीं तो जोड़ा बना लेते। भाजपा को धर्म से मतलब नहीं है नोट और वोट से मतलब है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skin care Redmi Note 13 5G मध्य प्रदेश से चयनित 121 साधु हैं आमंत्रित, मुख्य अतिथि होंगे सीएम मोहन यादव