रीवा पूर्व महापौर शिवेंद्र सिंह का हृदय घात से दुखद निधन अंतिम संस्कार में शामिल होंगे डिप्टी सीएम
रीवा के पूर्व महापौर शिवेंद्र सिंह बीती रात हृदय घात से दुखद निधन हो गया है
रीवा के पूर्व महापौर शिवेंद्र सिंह बीती रात हृदय घात से दुखद निधन हो गया है। शिवेंद्र सिंह रीवा के महापौर रह चुके हैं। रीवा शहर तुलसी नगर निवासी शिवेंद्र सिंह महापौर के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न संगठनों में कार्य कर चुके हैं प्रदेश के मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के करीबी माने जाते हैं।
पूर्व महापौर की जैसे ही निधन की खबर लगी उनके चाहने वाले प्रशंसकों के एवं भारतीय जनता पार्टी के नेता उनके घर पहुंचने लगे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्लाआज 11:00 रीवा पहुंचकर पूर्व महापौर शिवेंद्र सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पहुंचेंगे अंतिम संस्कार बांके बिहारी मैरिज गार्डन के पीछे उनके खेत पर किया जाएगा।
माननीय उप मुख्यमंत्री भैया श्री राजेंद्र शुक्ला जी 11:00 बजे रीवा पहुंचकर पूर्व महापौर श्री शिवेंद्र सिंह जी के दाह संस्कार में सम्मिलित होंगे दाह संस्कार बांके बिहारी गार्डन के पीछे उनके खेत में किया जाएगा