MP News : बागेश्वर धाम धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने भाई के विवाद पर दी सफाई
बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री बोले हम अपने भाई के इस व्यवहार से इस प्रकार के बर्ताव से बिल्कुल ही प्रसन्न नही है
MP News : छतरपुर – छोटे भाई शालिगराम गर्ग के विवाद पर बागेश्वर धाम के महाराज धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयान आया सामने बोले एक पिता के अनेक पुत्र होते है लेकिन उनके गुण अलग अलग होते है,
बोले हम अपने भाई के इस व्यवहार से इस प्रकार के बर्ताव से बिल्कुल ही प्रसन्न नही है और हमारा मन क्षुब्ध भी है हम पीड़ा भी में है।
इस मामले को लेकर हम यही कहेगे भारत मे जो कानून है हम कानून के साथ है। कानून को कठोरता के साथ वैधानिक कार्यवाही करनी चाहिए। बोले हम भाई के साथ नही है कानून के साथ है।
बागेश्वर महाराज के भाई सालिगराम गर्ग ने अपने पूर्व मित्र जीतू तिवारी के परिवार के साथ मारपीट कर दी थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था
बागेश्वर धाम के भाई सालिकराम गर्ग घर पर मामला भी दर्ज किया गया है। इतना ही नहीं पीड़ित के फोन पर बागेश्वर धाम के छोटे भाई सालिकराम गर्ग गर्ग ने लॉरेंस विश्वनोई गैंग के नाम पर भी धमकी दी थी।