मध्य प्रदेश
जम्मू कश्मीर में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ में पदस्थ छिंदवाड़ा का लाल हुआ शहीद
छिंदवाड़ा के शेर जवान कबीर को सीने पर लगी गोली पीजी कॉलेज में का छात्र था जवान: 7 मार्च 1989 को हुआ जन्म
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हुए आतंकी हमले में छिंदवाड़ा जिले के बिछुआ ब्लॉक के पुलपुलडोह गांव के केडिया बस्ती में जन्मे सीआरपीएफ के जवान कबीरदास उइके शहीद हो गए हैं। दुश्मनों से मुठभेड़ में गोली उनके सीने पर लगी। 7 मार्च 1989 को जन्में कबीर दास के पिता स्व. शिवचरण उइके और माँ स्व. इंद्रवती उइके दोनों अब इस दुनिया में नहीं हैं।
कबीर के दो भाई और दो बहनें हैं। साल 2011 में कबीर देश सेवा के लिए सीआरपीएफ में गए थे। कबीर का विवाह साल 2020 में ममता जी से हुआ है। पीजी कॉलेज से उच्च शिक्षा प्राप्त करने वाले कबीर की प्रारंभिक शिक्षा गांव से हुई थी। शहीद कबीर का पार्थिव शरीर कल गांव लाया जाएगा।