Gwalior News : शराब पीने से मना करने पर पत्नी को पति ने मारी गोली घटनास्थल मौत
पुलिस ने आरोपी पति किशन राजावत के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है।
Gwalior News : ग्वालियर में सिक्योरिटी गार्ड ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम लाइसेंसी बंदूक से दिया गया। आरोपी शराब पीने का आदी है और शराब पीने से रोकने पर वारदात को अंजाम देना बताया जा रहा है। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया है। पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
घटना ग्वालियर में मुरार थाना क्षेत्र स्थित लाल साहब की बगिया की बताई गई है। पुलिस के अनुसार यहां रहने वाला किशन राजावत पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है। किशन शराब पीने का आदी है और शराब पीने को लेकर उसका आए दिन घर में पत्नी सीमा राजावत से झगड़ा होता था।
बताया जा रहा है कि किशन का शराब पीने को लेकर सीमा से झगड़ा हो रहा था। तभी गुस्से में आकर किशन ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से सीमा पर निशाना साधकर फायर कर दिया। इस घटना में गोली सीमा के सीने में जा धसी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना राजावत दंपति की बेटी के सामने ही हुई थी।
गोली की आवाज सुनकर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने तुरंत पुलिस को इत्तिला कर दी। इससे पहले आरोपी किशन राजावत मौके से भाग निकला। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। सबंधित थाना प्रभारी ने घटना की जानकारी से पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया जिसके बाद पुलिस के अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई।
प्रारंभिक पड़ताल के बाद पुलिस अधिकारियों का कहना है कि महिला की हत्या की मुख्य वजह पति से शराब पीने को लेकर झगड़ा होना पता चला है। पुलिस ने आरोपी पति किशन राजावत के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। साथ ही मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है और मर्ग कायम करके विवेचना शुरू कर दी है।