मध्य प्रदेश

MP News : कलयुगी बेटे ने दोस्त के साथ मिलकर मां को मारकर घर के अंदर दफनाया

पुलिस ने शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम करवाया वहीं दोनों आरोपीयों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।

MP News : मध्यप्रदेश के मंदसौर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। एक कलयुगी पुत्र ने अपनी वृद्ध मां की हत्या कर उसे घर में ही गाढ़ दिया, ऊपर से गद्दा रख दिया, ताकि किसी को इसकी भनक नहीं लगे।

घटना में आरोपी पुत्र के साथ उसका दोस्त भी शामिल था लेकिन घटना के पांच दिन बाद पुलिस को इसकी भनक लग गई और आरोपी पुत्र कमलेश और उसके दोस्त संतोष को पुलिस ने हिरासत में लिया और वृद्धा की लाश बरामद कर ली है।

मामले का खुलासा करते हुए एमपी के मंदसोर की भानपुरा थाना पुलिस ने बताया कि नगर के कचहरी चौक के रहने वाले युवक ने मां को मारकर घर में गाढ़ दिया है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच की तो महिला का शव घर के अंदर करीब दो फीट गड्ढे के अंदर दबा मिला। इसके बाद FSL की टीम को सूचना दी गई। वहीं कमलेश पिता कन्हैयालाल धोबी तथा इसके दोस्त संतोष पिता बसंतीलाल धोबी को हिरासत में लिया है।

दरसल मृतिका के घर के पास रहने वाले पड़ोसियों को जब तेज बदबू आने लगी तो उन्होंने मृतका के दामाद को सूचना दी। इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। यहां 58 वर्षीय मृतक महिला गंगाबाई पति कन्हैयालाल धोबी का शव गड्ढे में दबा हुआ घर के अंदर मिला। यह भी बताया गया कि मृतका गंगाबाई लकवा ग्रस्त थी।

पुलिस ने दामाद की सूचना पर घर के अंदर गद्दा (बिस्तर) हटाकर गड्‌ढा खुदवाया तो गंगाबाई की लाश इसमें दबी हुई मिली। ईधर आरोपी कमलेश धोबी और उसके दोस्त संतोष धोबी को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस दौरान बताया कि 12 जून की रात करीब 10 बजे दोनों शराब पीकर घर गए थे। यहां मां से कमलेश का खाना बनाने की बात पर विवाद हुआ।

इसी दौरान गुस्से में उसने दोस्त के साथ मिलकर मां को धक्का दिया तो वो सीधे पानी का मटका रखने की पत्थर की पट्टी से टकरा गई। इसके बाद मां को मरा हुआ समझकर दोनों ने रात में ही गड्ढा खोदा और उसमें गाढ़ दिया, फिर ऊपर से मिट्टी डालकर उसके ऊपर गद्दा रख दिया।

पुलिस ने शव को बाहर निकाल पोस्टमार्टम करवाया वहीं दोनों आरोपीयों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skin care Redmi Note 13 5G मध्य प्रदेश से चयनित 121 साधु हैं आमंत्रित, मुख्य अतिथि होंगे सीएम मोहन यादव