MP से ऑनलाइन कॉलिंग के माध्यम से विदेशी नागरिको से ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ़्तार
फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों आरोपीयो से पूछताछ करने के बाद और भी कई खुलासे हो सकते है।
इंदौर की लसूड़िया थाना पुलिस ने दो ऐसे जालसाज को पकड़ने में सफलता हासिल की है जो कि विदेशी नागरिकों को लोन दिलाने के नाम पर 15 लाख रुपये से अधिक की धोखाधड़ी को अंजाम दे चुके है।
दरअसल इंदौर की लसुडिया थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि होटल किंग इन के सामने सर्विस रोड पर बाम्बे हॉस्पिटल के पास दो व्यक्ति ऑनलाइन कॉलिंग के माध्यम से विदेश के नागरिकों को लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी कर अवैध लाभ अर्जित कर रहे हैं
सूचना पर पुलिस ने तुरंत एक टीम गठित कर दो लोगो को पकड़ कर पूछताछ की तो दोनो ने अपना नाम अजय तोमर और राहुल माली निवासी गुजरात का होना बताया मोबाइल चेक करने पर पता चला कि मोबाइल के माध्यम से गूगल वॉइस एप के जरिए संयुक्त राज्य अमेरिका के नागरिकों को लोन दिलाने के नाम पर बिट पे एप्लीकेशन के माध्यम से उनसे धोखाधड़ी कर विदेशी मुद्रा डॉलर्स अवैध रूप से प्राप्त कर रहे थे
पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से चार मोबाइल जब्त किए गए है वही पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद गुजरात के रहने वाले दोनों आरोपी इंदौर में अलग-अलग होटल में रहकर घटना को अंजाम दिया करते थे
बहरहाल दोनों आरोपीयो ने पूछताछ में बताया कि विदेशी नागरिकों से लाखों रुपये की जालसाजी कर चुके है फिलहाल पुलिस द्वारा दोनों आरोपीयो से पूछताछ करने के बाद और भी कई खुलासे हो सकते है।