MP News : गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर सरहगों ने छात्राओं को रेप की दी धमकी
पुलिस का कहना है कि मामले में जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
MP News : उज्जैन गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर लड़कियों को धमकी, उठाकर ले जायेंगे, रेप कर देंगे, गर्ल हॉस्टल में रहने वाली छात्रा ने लगाए आरोप, वीडियो किया वायरल।
पुलिस ने दिए जांच के निर्देश, फोटो वीडियो वायरल करने की भी धमकी, दो छात्रो को उठाकर ले जाने की बात,छात्राओं ने थाने पर दिया शिकायती आवेदन। पुलिस कर रही मामले में जांच पड़ताल।
उज्जैन विक्रम विश्वविद्यालय की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। हालत यह हो गई है कि अब गल्र्स हॉस्टल भी सुरक्षित नहीं है। दो दिन से बॉयज हॉस्टल के छात्र यहां आकर छात्राओं को रेप करने, जान से मारने, उठा ले जाने और हॉस्टल में आग लगा देने की धमकी दे रहें है।
खास बात यह है कि यह सारा घटनाक्रम गल्र्स हॉस्टल की वार्डन के सामने ही हुआ। छात्राओं का आरोप है कि वार्डन ने ही छात्रों को गर्ल्स हॉस्टल के गेट से अंदर प्रवेश कराया था। छात्राओं ने माधवनगर थाने में लिखित शिकायत की है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।