shahdolमध्य प्रदेश

Shahdol News: कार में लिफ्ट देकर ठगों ने बुजुर्ग के बैग से पार किए 58 हजार, शहडोल में गिरोह सक्रिय

पीड़ित की शिकायत के बाद ब्यौहारी पुलिस ने शुरू की आरोपियों की तलाश

शहडोल। यदि आपको अनजान व्यक्ति लिफ्ट दे रहा है आपसे गाड़ी में बैठने को कह रहा है तो हो जाइए सावधान कार में बैठते ही आपकी जेब हो सकती है खाली शहडोल में सक्रिय है इन दिनों एक गिरोह जो बैंक में अकेले पैसे निकालने आने वाले बुजुर्गों को कार में लिफ्ट देकर उनकी नगदी गायब कर रहा है। पुलिस मामला दर्ज कर गिरोह को ढूंढ़ रही है।

 

शहडोल जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में इन दोनों एक गिरोह सक्रिय है जो बैंकों के आसपास अपनी कार लेकर खड़े रहते हैं। बैंक से जैसे ही कोई वृद्ध नगदी लेकर बाहर आता है तो उसे लिफ्ट देकर छोड़ने की बात कहते हैं और जब वह वृद्ध कार से उतरता है तो उसकी जेब खाली हो चुकी होती है। बहुत ही शातिर तरीके से यह गिरोह इन दोनों सक्रिय है।

 

बैंक से निकाले थे 70 हजार

शहडोल जिले के 88 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक शम्भू प्रसाद विश्वकर्मा अपने घर पपौध से ब्यौहारी सेंट्रल बैंक में अपने खाते से पैसा निकालने गए थे। बैंक से उन्होंने कुल 70 हजार रु निकाले। जिसमे से अपनी बेटी को देने लिए 12 हजार रु अलग से निकालकर जेब में रख लिए और शेष 58 हजार रु बैग में रख लिया। बस स्टैंड जाने के लिए ऑटो का इंतजार कर रहे थे।

 

कार में सवार थे दो ठग

इतने में एक सफेद रंग की कार उनके सामने रुकी। जिसमे दो लोग सवार थे। जिन्होंने ने बड़े ही नम्रता के साथ रिटायर शिक्षक शम्भू प्रशाद को चाचा बोलते हुए कहा कि कहाँ जा रहे हैं आप। जब उन्होंने बस स्टैंड जाने की बात कही तो कार में सवार युवक ने कहा कि गाड़ी में बैठिए हम आपको बस स्टैंड छोड़ देते हैं। युवकों की  मीठी बातो में आकर शम्भू प्रशाद कार में बैठ गए। कार में कुल 2 लोग थे। एक युवक कार चला रहा था और एक पीछे की सीट में बैठा हुआ था।

 

कुछ ही दूर जाने के बाद कार चला रहे युवक बोला की चाचा गाड़ी का दरवाजा ठीक से बंद नहीं है आप अच्छे से बंद कर दीजिये। गाड़ी का दरवाजा बंद करने के लिए वो साइड में झुके और दरवाजा बंद करने के लिए काफी ताकत लगा कर दरवाजा बंद कर दिया। इस बीच बस स्टैंड आ गया और शम्भूप्रसाद  कार से  उतर गए।

 

 

शंभू प्रसाद ने बस स्टैंड पर पहुंचकर अपनी जेब में देखा तो ₹12000 थे लेकिन जब उन्होंने अपना बैग चेक किया तो बैग में रखें 58000 गायब हो चुके थे।

 

पीड़ित ने थाने में की शिकायत

शंभू प्रसाद तत्काल ब्यौहारी के पुलिस थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया शंभू प्रसाद ने पुलिस को बताया कि गाड़ी के दरवाजे में एक मोटा रबड़ फंसा हुआ था जिससे दरवाजा पूरी तरह बंद नही हुआ था। रास्ते में कार के दरवाजे को अच्छे से बंद करने की बात युवक ने कही। जब मै दरवाजा बंद करने में लग गया तभी मेरे बैग से रुपए पार कर दिए। गाड़ी से उतरने के बाद जब मैंने बैग खोला तो देखा कि उसमे पैसे नहीं थे। मैं गाड़ी का नंबर नहीं देख पाया।

 

ब्यौहारी क्षेत्र में यह गिरोह काफी समय से सक्रिय हैं। बीते माह 7 अगस्त को भी इसी तरह की घटना हुई थी। जिसमे पपौध निवासी सेवानिवृत रेलकर्मी रामदास रजक अपने घर से ब्यौहारी स्टेट बैंक में पेंशन की राशि निकालने गए थे। जहाँ उन्होंने अपने खाते से 15 हजार   रु निकाले थे। उनके पास भी सफेद रंग की कार आकर रुकी  और कहाँ जाना है कह कर कार में बैठने को कहा। इसके बाद रामदास रजक को  कार में लिफ्ट देकर रास्ते मे  ठीक से दरवाजा बंद करने की बात कही गयी । फिर बस स्टैंड के पास उतार दिया गया था। गाड़ी से उतरने के बाद  रामदास को पता चला  की उनके बैग से रुपए पार कर दिए गए है। इस मामले की शिकायत भी ब्यौहारी थाना मे की गयी थी।

 

ब्यौहारी थाना प्रभारी अरुण कुमार पांडे ने बताया है कि कार में लिफ्ट देकर दरवाजा बंद करने की बात कह कर बैग से रुपए गायब किए जा रहे हैं मामले में प्रकरण कायम कर लिया गया है घटना  करने वाले आरोपियों को ढूंढा जा रहा है।

 

एएसपी ने सतर्क रहने की अपील

शहडोल जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीवान ने अपील करते हुए आम लोगों से कहा है कि किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा लिफ्ट दिए जाने पर उसके वाहन में ना बैठे और बैंक में भी किसी अनजान व्यक्ति की सहायता ना लें बुजुर्ग व्यक्ति यदि अपने कार्यों से बैंक जा रहे हो तो साथ घर के अन्य किसी सदस्य को अवश्य रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skin care Redmi Note 13 5G मध्य प्रदेश से चयनित 121 साधु हैं आमंत्रित, मुख्य अतिथि होंगे सीएम मोहन यादव