Rewa News: खुशखबरी! रीवा एयरपोर्ट को डीजीसीए से मिला लाइसेंस, यात्री और मालवाहक उड़ानों का शुरू हो सकेगा संचालन
सीएम डॉ. मोहन यादव ने विंध्यवासियों को दी बधाई, लिखा- प्रदेश के आर्थिक और पर्यटन विकास को मिलेगी नई दिशा
सोमवार को विंध्य क्षेत्र को बड़ी सौगात मिली है। रीवा एयरपोर्ट को लाइसेंस मिल गया है और यहां से जल्द ही 72 सीटर विमान उड़ान भरेंगे। दरअसल रीवा एयरपोर्ट को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से यात्री और मालवाहक उड़ानों के संचालन के लिए आधिकारिक लाइसेंस प्राप्त हो गया है। रीवा सहित समस्त विंध्य वासियों का एक बड़ा सपना पूरा होने जा रहा है। रीवा एयरपोर्ट का इसी माह के आखिर में लोकार्पण भी होगा जिसमें प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली शामिल होंगे।
राजेंद्र शुक्ल के खाते में जुड़ी एक और उपलब्धि
लाइसेंस मिलते ही रीवा प्रदेश का छठवां एयरपोर्ट बन गया। इसके साथ ही रीवावासियों के साथ ही उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई। उल्लेखनीय है कि रीवा एयरपोर्ट में 1400 मीटर रनवे बनाया गया है। इस साथ ही अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के सभी मानकों को पूरा करते हुए निर्माण कराया गया है।
लाइसेंस मिलने पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने बधाई देते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि यह कदम क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करने के साथ-साथ मध्य प्रदेश के आर्थिक और पर्यटन विकास को नई दिशा देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘विकसित भारत-विकसित मध्यप्रदेश’ अभियान के अंतर्गत यह एयरपोर्ट क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा।
एयरपोर्ट से क्षेत्रीय कनेक्टिविटी में होगा सुधार
रीवा एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही विंध्य क्षेत्र के लोगों के लिए उड़ानों के माध्यम से देश के प्रमुख शहरों से सीधा संपर्क स्थापित होगा। इसके अतिरिक्त, इस एयरपोर्ट से क्षेत्र के विभिन्न सांस्कृतिक और ऐतिहासिक स्थलों जैसे रीवा के किले, टाइगर सफारी, वाटर फॉल सर्किल, भैरवबाबा मंदिर, गोविंदगढ़ और अन्य पर्यटन स्थलों तक पहुंच आसान होगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।
व्यापार और रोजगार में आएगा विस्तार
रीवा एयरपोर्ट का परिचालन शुरू होने से क्षेत्र में व्यापार और निवेश के नए अवसर उत्पन्न होंगे। मालवाहक उड़ानों के संचालन से स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों तक पहुंचने में सहायता मिलेगी, जिससे व्यापार का विस्तार होगा और रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।