MP News: रिटायर्ड इनकम टैक्स अधिकारी ने दिव्यांग की बेरहमी से की पिटाई, शर्ट से साफ कराई नाली
सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
हरदा। शहर के विवेकानंद काम्प्लेक्स में सुबह एक रिटायर्ड इन्कम टेक्स अधिकारी डी के ओझा ने एक दिव्यांग आनंद सरवरे की लात घुसो से पिटाई कर दी, उसका कसूर इतना था की उसने काम्प्लेक्स के नीचे बनी नाली में बाथरूम कर ली थी, फिर क्या ओझा साहब का गुस्सा सातवें आसमान पर आ गया और युवक पर लात घूंसों की बरसात कर दी।
इतने पर भी साहब का गुस्सा शांत नहीं हुआ तों साहब ने युवक का शर्ट उतराकर नाली भी साफ करवाई, इससे बड़ी बात तो ये की इस पूरी वारदात को लोग देखते रहे किसी ने उसे बचाने की भी कोशिश नहीं की। पूरी घटना का वीडियो वहां की एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और जब घटना का वीडियो वायरल हुआ तों पुलिस ने तत्काल रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायलय में पेस कर दिया।
एसडीओपी अर्चना शर्मा बताया की युवक ग्राम कनारदा का रहने वाला है और एक पैर से दिव्यांग है वह हरदा अपने पिता से मिलने आया था और विवेकानंद काम्प्लेक्स के पास से गुजर रहा था तभी उसे बाथरूम आई तों उसने काम्प्लेक्स की नाली में बाथरूम कर ली जिस पर काम्प्लेक्स में रहने वाले डी के ओझा ने उसके साथ मारपीट की पीड़ित की और से अजाक थाने में शिकायत दर्ज की गई और आरोपी को पकड़कर न्यायलय में पेश किया गया।