मध्य प्रदेश

MP में इन युवक और युवती की शादी में क्यो मचा है बवाल

इंदौर जिले के मानपुर की रहने वाली युवती की शादी को लेकर मान्य न्यायालय द्वारा जारी किया गया है आदेश ........

इंदौर की अंकिता और जबलपुर के हसनैन अंसारी की शादी को लेकर कलेक्टर द्वारा दिए गए आदेश की कॉपी का फोटो वायरल होने के बाद से सोशल मीडिया पर हंगामा मचा हुआ था। लेकिन इस बीच समाज जनों के द्वारा ग्रामीण एसपी कार्यालय का घेराव कर हिंदू संगठन के नेताओं और समाज जनों ने कई आरोप लगाए और उनके अनुसार अंकिता की मां ने हसनैन पर दुष्कर्म करने और ब्लैकमेल कर उससे देढ लाख रुपए वसूलने की बात कही है।

वही अंकिता के परिवार ने दो दिन से हातोद थाने पर इस पुरे मामले को लेकर आवेदन दिया हुआ है, लेकिन पुलिस ने हसनैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कर रही। अब हसनैन पर एफआईआर दर्ज करवाने के लिए इंदौर में राठौर समाज के साथ ही हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को हसनैन पर प्रकरण दर्ज करने की मांग को लेकर एसपी ग्रामीण के ऑफिस पर बड़ा प्रदर्शन किया गया।

राठौड़ समाज के अध्यक्ष के अनुसार अंकिता की मां का आरोप है कि 17 या 18 जुलाई को हसनैन उनके घर आया था। उसने अपने मोबाइल पर अंकिता और उसके आपत्तिजनक वीडियो उन्हें दिखाए थे। ये वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हसनैन ने 10 दिन में 5 लाख रुपयों की मांग की थी। इस पर अंकिता की मां ने अपनी बहन से डेढ़ लाख रुपए की जैसे तैसे व्यवस्था कर 28 जुलाई को हसनैन के बताए स्थान लोटस वैली रुपए लेकर पहुंची।

यहां हसनैन ने डेढ़ लाख रुपए लाने पर नाराजगी जताते हुए उसके साथ उसे धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया। दो दिन पहले हसनैन पर एफआईआर दर्ज करने को लेकर अंकिता की मां ने हातोद थाने पर आवेदन दिया था, लेकिन पुलिस ने उस पर कोई सुनवाई नहीं की, इस वजह से मंगलवार दोपहर राठौर समाज और हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में ग्रामीण एसपी कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया, इस दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया।

लेकिन इस मामले में पुलिस का कहना है कि जबलपुर हाई कोर्ट का आदेश होने की वजह से हसनैन के खिलाफ प्रकरण दर्ज नहीं किया जा सकता।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skin care Redmi Note 13 5G मध्य प्रदेश से चयनित 121 साधु हैं आमंत्रित, मुख्य अतिथि होंगे सीएम मोहन यादव