रतलाम। खेत पर जाने के लिए सड़क व पुलिया बनाने की मांग को लेकर रतलाम के हतनारा गांव के किसानों ने जल सत्याग्रह शुरू कर दिया है। सड़क को लेकर पिछले दो साल से ग्राम पंचायत में ठहराव प्रस्ताव भी पारित किया। पर आज तक रोड नहीं बन सकी। प्रशासन मनरेगा नियमों के प्रावधानों के तहत ग्रामीणों से जनसहयोग की राशि मांग रहा है, ताकि रोड बनाया जा सके। ग्रामीणों का कहना है कि हम राशि कहां से लाएं।
मामला रतलाम से 18 किमी दूर गांव हतनारा का है। गांव के खेतों के बीच से होकर कुड़ेल नदी गुजर रही है। बारिश में यह नदी तीन से चार बार उफान पर आ चुकी है। गांव से नदी तक रास्ता है। लेकिन बारिश के कारण यह चलने लायक भी नहीं बचा है। यहां कोई वाहन नहीं निकल सकता है।
दरसल नदी के दूसरी तरफ गांव के किसानों के खेत है। करीब 200 किसानों की 1800 से 2000 बीघा जमीन है। सोयाबीन की फसल पक कर तैयार हो गई है। लेकिन खराब रास्ते के कारण खेतों तक जाना संभव नहीं हो पा रहा है। जैसे-तैसे किसान पहुंच भी जाएगा लेकिन फसल काटकर नहीं ला पाएगा। रोड बनाने व व नदी के बीच पुलिया बनाने की मांग को लेकर किसानों ने जल सत्याग्रह शुरू कर दिया है। किसान सुबह 8 से रात 8 बजे तक लगातार कुड़ेल नदी के पानी के बहाव के बीच बैठे रहे। किसान कलेक्टर को बुलाने की मांग पर अड़े रहे।