Blog

Ujjain News : भारी बारिश के चलते शिप्रा नदी के किनारे लगे नालों में ओवर फ्लो

बारिश के दौरान चेंबर के ओवरफ्लो होने की सूचना मिलने के बाद कुछ ही देर में इसे बंद कर दिया था।

Ujjain News : सोमवार उज्जैन में हुई तेज बारिश ने किया शिप्रा को मैली कर दिया। बारिश के कारण एक बार फिर शिप्रा नदी के किनारे लगे नाले के चेंबर ओवरफ्लो होकर बहने लगे। गंदे नालों का पानी शिप्रा नदी में जा मिला।

गौरतलब है कि तीन महिने पहले अप्रैल में भी गंदे नालों के ओवरफ्लो होने से शिप्रा में गंदा पानी मिल गया था। उज्जैन शहर में सोमवार को तेज बारिश का दौर दोपहर में शुरू हुआ था। हालांकि करीब आधा घंटा हुई बारिश ने शहर के नालों की स्थिति बता दी।

शिप्रा नदी पर मौलाना मौज की दरगाह के नीचे बने गंदे नाले के चेंबर से ओवरफ्लो होकर नालों का पानी शिप्रा नदी में मिलने लगा। बारिश के दौरान नालों के चेंबर ओवरफ्लो होने की स्थिति अक्सर बन जाती है। कुछ देर में ही शिप्रा नदी में हजारों गैलन गंदा पानी समाहित हो गया था।

नगर निगम पीएचई विभाग के सहायक यंत्री राजीव गायकवाड से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि शिप्रा घाट के ऊपर बना चैंबर तेज बारिश के कारण ओवरफ्लो हो गया था। यहां पर 1600 एमएम की पाईप लाइन डाली हुई है।

बारिश के दौरान चेंबर के ओवरफ्लो होने की सूचना मिलने के बाद कुछ ही देर में इसे बंद कर दिया था। अक्सर बारिश के समय पूरे क्षेत्र का पानी नदी की ओर बहता है जिसके कारण ओवरफ्लो की समस्या होती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skin care Redmi Note 13 5G मध्य प्रदेश से चयनित 121 साधु हैं आमंत्रित, मुख्य अतिथि होंगे सीएम मोहन यादव