CG News : आरक्षक ने की पुलिस स्टेशन में आत्महत्या की कोशिश

वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

CG News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के सीपत थाना में पदस्थ आरक्षक द्वारा थाने के अंदर आत्महत्या की कोशिश करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल सीपत थाना में पदस्थ आरक्षक धर्मेंद्र कश्यप बीते दिन पुलिस चेकिंग के दौरान शराब पीकर चेकिंग में पहुंचा था जिसके बाद थाना प्रभारी कृष्णा सिदार ने आरक्षक को खरी खोटी सुनाई जिससे क्षुब्ध होकर आरक्षक ने थाना के अंदर ही गमछा बांधकर आत्महत्या करने की कोशिश की।

इस दौरान पास में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मशक्कत के बाद गमछे से छुड़ाया,, आरक्षक को आत्महत्या करने से मना किया। पूरे मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि, आरक्षक धर्मेंद्र कश्यप शराब के नशे में था और उसकी हरकत के बाद आरक्षक को लाइन हाजिर कर दिया गया है वहीं मामले की जांच डीएसपी द्वारा की जा रही है..

गौरतलब है कि आरक्षक ने इस दौरान शराब सेवन की बात से इंकार किया है और न ही आरक्षक का मुलायजा करवाया गया था। वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Exit mobile version