Accident डिवाइडर से टकराकर टवेरा पलटी तीन की मौत 9 घायल मुंडन संस्कार मातम में बदला
सीहोर। जिले के सलकनपुर में शुक्रवार की शाम को बड़ा हादसा हुआ है
सीहोर। जिले के सलकनपुर में शुक्रवार की शाम को बड़ा हादसा हुआ है। जहां मंदिर की पहाड़ी से उतरते समय टवेरा डिवाइडर की दीवार से टकरा गई है। जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
रेहटी थाने में पदस्थ सब इंस्पेक्टर नंदराम मरावी के अनुसार भोपाल से 12 लोग टवेरा वाहन में सवार होकर पांच माह के बच्चे का मुंडन करने के लिए मां बिजासन देवी धाम सलकनपुर आए थे। शुक्रवार की शाम को लगभग 6:15 बजे टवेरा वाहन जब पहाड़ से सड़क द्वारा नीचे उतर रहा था, तभी भैरव घाटी के पास में डिवाइडर की दीवार से टवेरा टकरा गई।
टक्कर इतनी भीषण थी कि तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 9 लोग गंभीर घायल है। घायलों का प्राथमिक उपचार रेहटी के अस्पताल में किया गया है, कुछ घायलों को गंभीर स्थिति देखते हुए होशंगाबाद रेफर किया गया है। हादसे के बारे में एसडीओपी शशांक गुर्जर का कहना है कि घटना की सूचना जैसे ही मिली पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।