Accident दो बाईकों आमने सामने भिड़ंत 4 की मौत 1 गंभीर
नरसिंहपुर जिले के साईंखेड़ा झिकोली के बीच में स्टेट हाईवे 44 पर दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई
नरसिंहपुर जिले के साईंखेड़ा झिकोली के बीच में स्टेट हाईवे 44 पर दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई, हादसे में मां बेटा और एक नातिन सहित सामने से आरहे बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक नातिन को जबलपुर रेफर किया गया है।
साईखेडा थाना प्रभारी संग्राम सिंह ने बराया कि साईखेडा-झिकोली के बीच गुरुवार कि शाम खेमरिया फार्म हाऊस के पास स्टेट हाईवे 44 पर साईखेडा से झिकोली और झिकोली से साईखेडा आ रही दो मोटर साइकिल सवार की आपस मे जोरदार भिड़ंत हो गई जिसमें एक मोटर साईकिल पर मां बेटा दो नातिन सहित चार लोग सवार थे जिनमै मुन्नी बाई नौरिया (50) कृष्णपाल नौरिया (19) और नातिन राधिका (12) निवासी उसराय की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं दूसरी नातिन हेमलता नौरिया (09) कि हालत गंभीर बताई जा रही है जिसे जबलपुर भेजा गया है।
दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार अर्जुन नौरिया पतई की भी मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि उसराय से मोती लाल के इलाज के लिए भोपाल जा रहे थे। उनके पिताजी आगे दूसरी मोटर साइकिल से थे खबर मिलने पर घटना स्थल पर वापस लौटै।