भालूओं ने दो मवेशियों समेत पांच लोगों पर किया हमला एक को जबलपुर किया गया रेफर

दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा में आज गुरुवार की सुबह पांच बजे तेन्दूखेड़ा नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब दो भालू शहर के अंदर आ गये

दमोह जिले के तेन्दूखेड़ा में आज गुरुवार की सुबह पांच बजे तेन्दूखेड़ा नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब दो भालू शहर के अंदर आ गये और तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर दिया और दो मवेशियों पर भी हमला करते हुए भाग गए घटना की जानकारी लगते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी मेघा पटेल सहित वन अमला मौके पर पहुंचा और भालूओं की खोजबीन शुरू की लेकिन भालू शहर से लगे खेतों में से भाग निकले प्राप्त जानकारी अनुसार तेन्दूखेड़ा नगर के वार्ड क्रमांक 9 में कृषि मंडी के अंदर शौच करके वापस लौट रही

एक महिला पर सुबह साढ़े पांच बजे भालू ने हमला कर दिया जहां वहां मौजूद दो चौकीदार द्वारा भालूओं को भागाने के बाद गंभीर रूप से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तेंदूखेड़ा लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज चल ही रहा था कि एक बच्चा और उसका दादा भी घायल अवस्था में स्वस्थ्य केंद्र पहुंचे जिन्हें भी भालू ने घर में घुसकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था

भालू के हमले से दुर्गा बाई पति शिवप्रसाद यादव उम्र 65 वर्ष जो सुबह पांच बजे शौच करके वापस लौट रही थी उसी समय कृषि मंडी के अंदर भालू ने हमला कर घायल कर दिया वहीं शहर के अंदर संजय जैन के मवेशियों की देखरेख व चौकीदारी कर रहे लक्ष्मण सिंह पिता देवसीग लोधी उम्र 65 वर्ष निवासी करौंदी कला सुभाष पिता गुलाब सींग उम्र 6 वर्ष निवासी करौंदी कला दोनों ही दादा नाती है जो तेन्दूखेड़ा में चौकीदार करते थे

जहां भालू ने घर के अंदर घुसकर घायल कर दिया तीनों घायलों में से दुर्गा बाई यादव उम्र 65 और सुभाष लोधी उम्र 6 वर्ष को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर किया गया है वहीं लक्ष्मण सिंह लोधी उम्र 65 वर्ष का इलाज तेन्दूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है वहीं भालूओं ने एक गाय और बछिया पर भी हमला किया है जो घायल हो गई है कृषि मंडी में चौकीदार लक्ष्मण सिंह लोधी ने बताया कि दो भालूओं का जोड़ा जो अलग-अलग स्थानों पर हमला करके खेतों की और भांग गए वहीं अनिल चक्रवती ने बताया कि मैं सुबह अपने खेत जा रहा था

उसी समय पांच बजै दो भालू कृषि मंडी के पास दिखा दिए थी जो अंदर घुस रहे थे घटना की जानकारी लगते हैं तेन्दूखेड़ा वन परिक्षेत्र अधिकारी मेघा पटेल अपने स्टाफ के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची जहां घायलों की जानकारी ली और इलाज के लिए तीनों घायलों को सहायता राशि दी और पंचनामा बनाकर आगे कार्रवाई की करने की बात कही वहीं जिस स्थानों पर भालूओं ने हमला किया है

वहां पर पहुंचकर खोजबीन ओर सर्चिंग की गई है लेकिन भालू भाग गया लोगों के अंदर भाय का माहौल बना हुआ है शहर में चारों ओर हड़कंप मचा हुआ है वन विभाग ने लोगों को जागरुक करते हुए जंगल नहीं जाने और भालू दिखाई देता है तो वन विभाग को सूचना दे। इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी मेघा पटेल डिप्टी रेंजर महेंद्र खरे सुशील श्रीवास्तव वनरक्षक ओमकार यादव इंद्रकुमार यादव अभिषेक मोदी सहित अन्य वनकर्मी मौजूद थे।

Exit mobile version