रीवा संसदीय क्षेत्र से भाजपा ने सफाई मैन जनार्दन मिश्रा को दिया तीसरी बार लोकसभा टिकट
रीवा लोकसभा सीट से भाजपा ने एक बार फिर वर्तमान सांसद जनार्दन मिश्रा पर भरोसा जताया है और उन्हें अपना प्रत्यासी बनाया है।
Rewa Loksabha Assembly 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। रीवा लोकसभा सीट से भाजपा ने एक बार फिर वर्तमान सांसद जनार्दन मिश्रा पर भरोसा जताया है और उन्हें अपना प्रत्यासी बनाया है।
टिकट मिलने के बाद उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया है। उन्होंने राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर तंज कसते हुए कहा की जहां जहां पांव पड़े संतन के वहां वहां बंटाधार वैसी ही है राहुल गांधी का काम।
जनार्दन मिश्रा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सांसद हैं वो 2014 में पहली बार रीवा लोकसभा सीट से चुनाव में जीत हासिल की थी जिसके बाद लगातार दूसरी बार भी जीत हासिल करके सांसद बने और अब तीसरी बार फिर पार्टी ने उनपर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है।
टिकट मिलने के बाद उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी एक ऐसी पार्टी है जिसमे जिसमे सामान्य कार्यकर्ता को परखा जाता है देखा जाता है और उस पर विश्वास किया जाता है। उन्होंने कहा की मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर पार्टी ने तीसरी बार विश्वास किया इसके लिए वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद दिया है।