पन्ना मे खून की होली सात लोग बुरी तरह से जख्मी कई घायलों को रीवा रेफर
पन्ना कोतवाली अंतर्गत धाम मोहल्ला में 2 पक्षों में हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया जिसमें दोनो ही पक्षो के लरीब 7 लोग घायल हो गए हैं।
पन्ना कोतवाली अंतर्गत धाम मोहल्ला में 2 पक्षों में हुए मामूली विवाद ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप धारण कर लिया जिसमें दोनो ही पक्षो के लरीब 7 लोग घायल हो गए हैं।
सूचना मिलते ही पन्ना कोतवाली पुलिस के द्वारा घायलों को जिला अस्पताल पन्ना में भर्ती कराया गया कुछ घायल पन्ना कोतवाली भी पहुंच गए जिन्हें वहां से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वही एक युवक की हालत नाजुक होने की वजह से प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कालेज रीवा रेफर किया गया है।
बताया गया है कि दो पक्षों में हुए इस खूनी संघर्ष में दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडा कुल्हाड़ी चले। यहां तक कि कुछ बीच बचाव करने आने वाले लोगों को भी घायल होना पड़ा। एक पक्ष 4 और दूसरे पक्ष के 3 लोग घायल हुए हैं। जिनमें रज्जू उर्फ राजेश कुशवाहा उम्र 28 वर्ष की हालत नाजुक होने से जिला अस्पताल पन्ना से प्राथमिक उपचार उपरांत रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है। अन्य घायलों का जिला अस्पताल पन्ना में इलाज चल रहा है। वही पुलिस ने दोनों पक्षो की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।