मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर में भीषण सड़क हादसा हुआ है जहां इंदौर से अशोकनगर को जाने वाली बालाजी ट्रेवल्स की बस अनियंत्रित होकर ब्रिज के नीचे जा गिरी जिसमें बस में सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनमें नौ की हालत नाजुक बनी हुई है। यह हादसा देर रात 2:30 बजे का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़े – Mauganj विधि विभाग मान्यता को लेकर एलएलबी छात्रों का देर रात तक प्रदर्शन
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और बस में फंसे लोगों को रेस्क्यू करके अस्पताल पहुंचाया गया है दो लोगों के घटनास्थल मौत के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है। गंभीर रूप से घायल यात्रियों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घटना की मुख्य वजह क्या है अभी तक सामने नहीं आ पाई है।