Car Accident: इंदौर में भीषण सड़क हादसा बोलेरो ट्रक से टकराई 8 लोगों की दर्दनाक मौत
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक भीषण सड़क हादसा हुआ है
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले से एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। बोलेरो कार में सवार नौ लोगों में से आठ लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गई है। मरने वालों में एक महिला भी शामिल है। इंदौर जिले के बेटमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें एक बोलेरो कार डंपर से टकरा गई बोलेरो कार में सवार 9 लोगों में से आठ लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
डीएसपी उमेश चौधरी के अनुसार पुलिस ट्रायल हंड्रेड वाहन सूचना मिली थी कि बेटमा थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बोलेरो कार ट्रक में टकरा गई है। मौके पर पुलिस पहुंची तो बोलेरो कार में सवार नौ लोगों में से आठ लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी जबकि एक व्यक्ति को मामूली चोट लगी है।
ग्रामीणों की मदद से बोलेरो वाहन में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाल कर बेटमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया पुलिस अधिकारी के मुताबिक बोलेरो कार चलाने वाला व्यक्ति पुलिस कांस्टेबल है। शिवपुरी जिले का रहने वाला है। जबकि गुना में वह पदस्थ है।