मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के पिता का पूनम चंद यादव का लम्बी बीमारी के बाद निधन हो गया। वे कई दिनों से उज्जैन के अस्पताल में भर्ती थे। सोमवार को ही केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी उनका हाल जानने के लिए अस्पताल पहुंचे थे। सीएम के पिता की निधन की खबर फैलती ही सीएम के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों की भीड़ लग गई।
सीएम के पिता पूनम चंद यादव करीब 100 वर्ष के थे उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष कर बेटे नंदू यादव, नारायण यादव मोहन यादव और बेटी कलावती को अपने पैरो पर खड़ा किया। यादव समाज से जुड़े लोग बताते ही कि संघर्ष के दिनों में सीएम के पिता ने मालीपुरा में भजिए की और फ्रीगंज में दाल बाफले की दुकान लगाकर अपने बच्चों को शिक्षित किया। वे 100 वर्ष के होने के बाद भी कहते करने और उपज बेचने खुद मंडी चले जाते थे। आज भी वे दो पहिया गाडी पर बैठकर काम करने से पीछे नहीं हटते थे।
बीते एक हफ्ते से वे बीमार चल रहे थे उनका इलाज सीएम की बेटी के अस्पताल में ही चल रहा था। बीते रविवार को सीएम यादव अपने पिता से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। इसके बाद सोमवार केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी उनका हाल जानने गए थे।