मध्य प्रदेश
MP हाई स्कूल परीक्षा लापरवाही करने वाले चार शिक्षकों को कलेक्टर ने किया निलंबित
दमोह में एमपी बोर्ड परीक्षा के दौरान धांधली के चलते चार शिक्षक निलंबित..
दमोह में एमपी बोर्ड परीक्षा के दौरान धांधली के चलते चार शिक्षक निलंबित..
दमोह जिले के जबेरा विकासखंड अंतर्गत सिग्रामपुर के शासकीय हाई स्कूल में बोर्ड परीक्षा दसवीं के अंग्रेजी प्रश्न पत्र के दौरान एक शिक्षिका द्वारा आंसर शीट भरकर ले जाने का घटनाक्रम सामने आया था। सामाजिक कार्यकर्ता सुनील शुक्ला के हस्तक्षेप के बाद बाद स्कूल परिसर में देर तक हंगामा के हालात बने रहे थे। मामला पुलिस तक पहुंचा था और कलेक्टर के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी है एसके नेमा ने मौके पर पहुंच कर जांच की थी। मामले में चार प्राइमरी शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है वहीं केंद्र अध्यक्ष को हटा दिया गया है।