Gwalior में किसान आंदोलन के समर्थन में धरना दे रहे कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी कार्यकर्ता आमने-सामने
ग्वालियर किसान आंदोलन के समर्थन में आज कई राजनीतिक दल प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं
ग्वालियर किसान आंदोलन के समर्थन में आज कई राजनीतिक दल प्रदेशव्यापी धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भी कांग्रेस और कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलनरत हैं। लेकिन यहां से दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हुई जमकर तू तू मैं मैं की तस्वीरें सामने आईं हैं।
फूलबाग चौराहे पर जब दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता अलग अलग धरना दे रहे थे और माइक पर तेज आवाज कांग्रेसियों को परेशान कर रही थी। इसी के चलते कुछ कांग्रेस नेता एस यू सी आई कम्युनिस्ट पार्टी के धरना स्थल पर आ धमके और माईक पर धीमी आवाज में बोलने के लिए हंगामा करने लगे, दोनों पक्षों के बीच जमकर तू तू मैं मैं होने लगी।
बात बढ़ती उससे पहले पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को अलग अलग कराया। दोनों पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच हुए विवाद के बारे में जब मीडियाकर्मियों ने उनसे वजह जाननी चाही तो उन्होंने एक सुर में जिला प्रशासन के सिर ठिकरा फोड़ते हुए कहा कि इसके लिए ग्वालियर जिला प्रशासन जिम्मेदार है। एक ही स्थान पर और एक ही समय में दोनों पार्टियों को धरना प्रदर्शन की अनुमति देना अनुचित है।