MP मे पार्टी छोड़ भाजपा में जाने वाले नेताओं पर कांग्रेस प्रवक्ता ने दिया विवादित बयान
रतलाम मे कांग्रेस प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने दिया कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले नेताओं पर विवादित बयान
कांग्रेस प्रवक्ता ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बोले की 1947 में एक इन कलाम आया था उस समय में जो कायर थे। वो संग में गए और जो बहादुर थे वो जंग में गए वहीं आगे बोलते हुए बोले की जो बहादुर है, वह हमारे साथ है और जो कायर हैं वो संग के साथ हैं ये सीधी सी बात हैं। वहीं कांग्रेस प्रवक्ता आगे बोलते हुए बोले की सिर्फ लोग कांग्रेस छोड़कर गए नहीं है कांग्रेस में भी आए हैं। आप कल ही देखिए हरियाणा में भी 3 विधायक आए हैं और राज्यों में भी कांग्रेस के साथ लोग हैं।
ये भी पढे – Election news: खंडवा खरगोन लोकसभा मोदी ने जनता से पूछा रामराज्य चाहिए या जिहाद
दरअसल कांग्रेस प्रवक्ता रतलाम में रतलाम झाबुआ लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी कांतिलाल भूरिया के समर्थन में प्रेस वार्ता कर रहे थे, तभी उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कांग्रेस छोड़कर जाने वालों पर विवादित बयान दे डाला।