MP में हुए नर्सिंग कॉलेज घोटाले की जांच करा दोषियों के सजा देने कांग्रेस ने की मांग राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन
छात्र-छात्राओं के भविष्य से हुए खिलवाड़ के बाद अब कांग्रेस दोषियों पर कार्यवाही को लेकर आंदोलन रत हो गई
रीवा। मध्यप्रदेश में नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द करने के चलते कई छात्रों का भविष्य अंधकार में चला गया है,,,छात्र-छात्राओं के भविष्य से हुए खिलवाड़ के बाद अब कांग्रेस दोषियों पर कार्यवाही को लेकर आंदोलन रत हो गई,,,
आज मध्य प्रदेश सहित रीवा में भी जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी ने कलेक्ट्रेट के सामने धरना दिया और उसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंच राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा,,,, जिला अध्यक्ष ने कहा की मध्यप्रदेश के लाखों छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटका हुआ है।
उक्त नर्सिंग घोटाले में प्रदेश के तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के कार्यकाल की घटनाएं उजागर हुई है जिसके लिए मंत्री श्री सारंग सीधे सीधे जिम्मेदार है
साथ ही चिकित्सा शिक्षा विभाग के मुख्य अपर सचिव मोहम्मद सुलेमान, तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत बरबड़े सहित कई अन्य अधिकारियों, कर्मचारियों की संलिप्तता उजागर हो रही है। उन्होंने ज्ञापन सौंपते हुए महामहिम से निवेदन किया कि प्रदेश में हुए नर्सिंग घोटाले जैसे कलंक की सम्पूर्ण जांच कराकर दोषियों पर कार्यवाही की जाए।