Crime News: सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका को कार से कुचलने किया प्रयास दूसरी लड़की से कर रहा था सगाई

जबलपुर निवासी एक युवती ने अपने ही प्रेमी पर जानलेवा हमला और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है

जबलपुर निवासी एक युवती ने अपने ही प्रेमी पर जानलेवा हमला और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। जबलपुर के गोरखपुर इलाके में रहने वाली युवती और सूरज तिवारी नाम के युवक के बीच पिछले 5 सालों से दोस्ती थी और इसी बीच युवक ने शादी का झांसा देकर युवती का 5 सालों तक शोषण किया और जब शादी से मुकर गया तो युवती शादी के लिए लगातार दबाव बनाने लगी। युवती और परिवार जनों के द्वारा बनाया जा रहा दबाव युवक को नागवार गुजरा और उसने युवती को धमकियां देना शुरू कर दिया।

इस बीच मौसी के इलाज का बहाना बनाकर युवक नागपुर गया और वहां किसी और युवती से सगाई कर ली। सगाई की खबर जैसे ही युवती को लगी तो उसने इसका विरोध किया जिसके बाद युवक की सगाई टूट गई। सगाई टूटने से नाराज युवक युवती लगातार धमकियां देने लगा और कई बार उसके घर जाकर उस पर हमला भी बोलने लगा,

युवती का आरोप है कि सूरज तिवारी नाम के युवक ने उसे कार से कुचलने की भी कोशिश की और रॉड से हमला भी बोला। युवती का आरोप है कि युवक ने उसके घर के सामने बम से हमला करने की भी कोशिश की जिसका वीडियो भी सीसीटीवी में नजर आ रहा है। पीड़ित युवती का कहना है कि सूरज तिवारी नाम के युवक के आतंक के चलते वह घर से नहीं निकल पा रही है। और वह अब इंसाफ चाहती है। इस पूरे मामले की शिकायत युवती ने जबलपुर के गोरखपुर थाने में दर्ज करा दी है। अपनी शिकायत के साथ युवती ने कई सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे हैं। जिसके आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Exit mobile version