मध्य प्रदेश
Crime News: शादी के दो दिन पहले हुई दूल्हे की हत्या,खेत मे खून से लथपथ मिली लाश
छतरपुर जिले के जुझारनगर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विदुवन पुरवा गांव में 21 वर्षी युवक की खेत में खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई
छतरपुर जिले के जुझारनगर नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत विदुवन पुरवा गांव में 21 वर्षी युवक की खेत में खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई ,मृतक युवक गांव का ही इंद्रपाल अहिरवार है जिसकी 2 मार्च को शादी होनी थी, घर में शादी की तैयारी हो रही थी, और आज उसका मंडप था ,बताया जा रहा है कि इंद्रपाल बीती दोपहर में घर से किसी काम से बाहर गया था,
और देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, और आज सुबह जब उसके चाचा खेत की ओर गए तो उन्हें खेत की मेड़ पर खून से लथपथ इंद्रपाल का शव मिला, मामले की सूचना पर पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंची, जुझार नगर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर सभी पहलुओं से मामले की जांच प्रारंभ कर दी है, जिस घर में दो दिन बाद शहनाई बजनी थी, वहां मातम पसरा हुआ है ,और मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।