ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर पटेल नगर इलाके में स्थित होटल वेल व्यू में बीती आधी रात को उस समय सनसनी फैल गई। जब वहां दो गुटों में मारपीट के बाद फायरिंग हो गई। इस दौरान तीन राउंड फायरिंग हुई, जिसमें एक युवक कदम सिंह लोधी के हाथ में गोली लगने से घायल हो गया।
जबकि होटल के मेन गेट का शीशा टूट कर एक दूसरे व्यक्ति सूरज लोधी पर गिरा, जिससे वह चोटिल हो गया। दोनों घायल रिश्ते में मामा – भांजे बताए जा रहे हैं। पता चला है कि लोधी परिवार का होटल वैल व्यू में इंगेजमेंट का कार्यक्रम आयोजित हो रहा था। यहां होटल में पहले से ही कुछ युवक तीन कमरों में ठहरे हुए थे। यह युवक स्विमिंग पूल में नहाने के बाद अर्द्धनग्न हालत में ही होटल के बीचों-बीच से गुजरते हुए सगाई कार्यक्रम के सामने से निकले थे।
इस पर होटल के स्टाफ और कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने आपत्ति दर्ज कराई थी। हालांकि उस वक्त मामला किसी तरह से शांत हो गया। लेकिन बाद में होटल में ठहरे युवक अपने अन्य साथियों के साथ लाठी, डंडों और पिस्टल से लैस होकर आ गए। उन्होंने आते ही होटल में इंगेजमेंट में शामिल युवकों पर हमला कर दिया। दोनों ही पक्षों में काफी देर तक झड़प होती रही। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। भागते समय आरोपी युवकों ने पिस्टल से तीन राउंड फायरिंग भी की।
ये भी पढ़े -सीहोर हादसे में 6 लोगों की मौत मुंडन उत्सव से वापस लौटते हुए हुआ था हादसा
जिससे इंगेजमेंट में आए कदम सिंह लोधी नामक व्यक्ति हाथ में गोली लगने से घायल हो गया। वहीं होटल का एक शीशा टूटकर गिरने से अन्य युवक सूरज लोधी भी जख्मी हो गया। विश्वविद्यालय पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, बलवा और मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल दो आरोपियों की पहचान हो सकी है और चार आरोपी अज्ञात बताए जा रहे है। पुलिस का दावा है फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल अवैध है। पुलिस अब फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।