Crime news:मामी के प्यार में पागल भांजे ने मामा को दी खौफनाक सजा

इंदौर में रिश्तो को तार तार कर देने वाली एक घटन सामने आई हे 

इंदौर में रिश्तो को तार तार कर देने वाली एक घटन सामने आई हे जिसमे अपनी मामी के प्यार में पागल भांजे ने योजनाबद्ध तरीके मामी और अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपने मां को मौत के घाट उतार दिया पुलिस को गंभीरता से लेते हुवे 12 घंटे के अंदर अंदर इस अंधे क़त्ल का पर्दाफाश करते हुवे हत्या में शामिल 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हे वही अब पुलिस पुरे मामले की जाँच कर रही हे….


इंदौर की द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में हुवे हत्याकांड का पुलिस ने  12 घंटे के अंदर पर्दाफाश करते हुवे 6 आरोपी को गिरफ्तार किया है  मृतक की पत्नी और भांजे ने हत्या की साजिश रच कर मामा की हत्या कर दी

एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पत्नी और उसके भांजे के नाजयाद संबंध थे उसी को लेकर भांजे ने अपने नाबालिक दोस्तों के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया था पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है

जिसमें की दो  नाबालिक है मृतक के घर में ही पत्नी और भांजे ने तकिए से मुंह दबाकर मामा की हत्या कर दी थी और लाश को ले जाकर नाले किनारे फेंक दिया था ताकि पुलिस को पूरा मामल एक्सीडेंट का लगे जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद कर हत्या की आशंका जताई थी

इसके बाद पुलिस मामले की जाँच के लिए एक टीम तैयार की और तकनिकी साक्ष्यों के आधार आरोपियों को गिरफ्तार किया हत्या के बाद सभी आरोपी अपने अपने घर कहले गए थे और दूसरे दिन खाटू श्याब जाने वाले थे उसे पहले ही पुलिस सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया   फिलहाल पुलिस पूरे मामले मैं अभी पत्नी से पूछताछ मैं जुटी है ताकि आरोपियों के खिलाफ और भी साक्ष्य जूटा सके।

Exit mobile version