Crime News: शराब के लिए पैसे नहीं दिए तो बेटे ने मामा के साथ मिलकर कर दी पिता की हत्या
मध्यप्रदेश की मंदसोर पुलिस ने पिछले दिनों हुई किसान कि हत्या की गुत्थी को महज 48 घंटो मे सुलझा लिया है
मध्यप्रदेश की मंदसोर पुलिस ने पिछले दिनों हुई किसान कि हत्या की गुत्थी को महज 48 घंटो मे सुलझा लिया है। पुलिस खुलासें में चौकाने वाली बात सामने आई है। किसान का हत्यारा और कोई नहीं बल्की उसका छोटा बेटा ही निकला।
प्रेसवार्ता के माध्यम से हत्याकांड का खुलासा करते हुए गरोठ एडिशनल एसपी हेमलता कुरील ने बताया की जुनापानी गांव में विगत 15 अप्रेल को हुई किसान कुशाल सिंह की हत्या उसी के छोटे बेटे कृपाल सिंह ने उसके मामा और दो अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी। दरसल मृतक का छोटा बेटा कृपाल सिंह शराब का आदी था।
जिसके चलते पिता कुशाल सिंह उस उसकी पिटाई करता था वहीं फिजुल खर्च के लिए रुपये भी नहीं देता था। इसी से आहत होकर पुत्र ने अपने दुर के मामा को पिता की हत्या के लिए एक लाख रुपये सुपारी थी। जिसमें 20 हजार रूपये नगद दिए गए। मामा अपने दो साथियों के साथ मोके पर पहुंचा और फिर पुत्र सहित चारों ने मिलकर कुशाल सिंह को कुल्हाड़ी और डंडो से पीटकर मोत के घाट उतार दिया और फिर शव को खेत के पास ही खाई में दफना दिया। पुलिस ने शूरुआत में शंका के तौर पर बेटे को राऊंड अप किया और फिर शख्ती से पुछताछ की जिसमें बेटे ने पिता कि हत्या करना कबुला। पुलिस ने चारों आरोपीयों के खिलाफ हत्या का मुक़दमा दर्ज कर आगे की जांच शुरु की।