मध्य प्रदेश

Dindori accident:14 लोगों की मौत पर मातम, आसपास गूंज रही चीखें, ड्राइवर गिरफ्तार

28-29 फरवरी की देर रात डंडोरी में भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में 14 लोगों की मौत

28-29 फरवरी की देर रात डंडोरी में भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई. यह भीषण हादसा उस वक्त हुआ जब यात्रियों से भरा पिकअप वाहन (क्रमांक एमपी 20 जीबी 4146) बेचिया बुर्जर गांव के पास पहुंचा। यहां घाट पर कार का ब्रेक खराब हो गया।

जिससे वह 20 फीट नीचे खेत में पलट गई। इस हादसे के बाद अस्पताल से लेकर पूरे जिले में शोक का माहौल है. अस्पताल में हर तरफ चीख-पुकार मची हुई है. यहां कदम रखने से पहले ही शोक संतप्तों की चीखें आपकी आत्मा को झकझोर देंगी। ये चीखें इस वीडियो में भी साफ सुनी जा सकती हैं. जब मंत्री संपतिया ओयेके अस्पताल पहुंचीं तो अस्पताल इन चीखों से गूंज रहा था. इधर, पुलिस ने पिकअप वाहन के चालक को गिरफ्तार कर लिया है. वह अनुपयुक्त कार चला रहा था।

गौरतलब है कि हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्री समपतिया ओइके को तुरंत घटनास्थल पर जाने का आदेश दिया. ओइके ने यहां पहुंचकर मृतकों और घायलों के परिजनों से मुलाकात की. रोते-बिलखते परिवार ने उनसे अपना दुख साझा किया। हादसे को लेकर मंत्री ओयेके ने कहा कि यह दिल दहला देने वाली घटना है. मुझे और मेरी सरकार को इसका अफसोस है. हम सभी पीड़ितों के साथ खड़े हैं. हमारी सरकार उनके साथ है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आवश्यक निर्देश जारी किये हैं.

अनेक स्त्री-पुरुषों की मृत्यु

आपको बता दें कि 14 मृतकों में 9 पुरुष और 5 महिलाएं शामिल हैं. 21 घायलों में 9 पुरुष और 12 महिलाएं हैं। 2 लोगों को जबलपुर रेफर किया गया. उनमें से एक की रास्ते में ही मौत हो गई. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जिले के डंडूरी में वाहन दुर्घटना में कई अनमोल जिंदगियों की असामयिक मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि मृतक की आत्मा को शांति प्रदान करें तथा परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मुख्यमंत्री श्री यादव ने कहा कि घटना में घायल हुए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी.

ये हैं मृतकों के नाम.

मृतकों में मदन सिंह (पिता बाबू लाल आर्मो, 45 वर्ष, निवासी अमहाई देवरी), पाटम (पिता गोविंद बरकड़े, 16 वर्ष, निवासी पंडी मॉल), पानूलाल (पिता राम लाल, 55 वर्ष, निवासी अमहाई देवरी) शामिल हैं। मेहदी बाई (पति विश्राम, 35 वर्ष, निवासी उमरिया जिला), संबाई (पति रमेश 40 वर्ष अमहाई देवरी), लाल सिंह (पिता भानू 55 वर्ष अमहाई देवरी), माल्या (पति ढोली 60 वर्ष अमहाई देवरी), तेतरी। बाई (पति कृपाल 50 वर्ष निवासी धमनी जिला उमरिया), सावित्री (पति नानसाय 55 वर्ष पुंडी जिला उमरिया), सरजू (पिता धनवा 45 वर्ष अमहाई देवरी), सम्हार (पिता फगवा 55 वर्ष पुंडी), महासिंह (पिता सुकलाल 72 वर्ष पंडी) , लाल सिंह (पिता नानसाय 27 वर्ष पंडी) कृपाल (पिता सुकाली 45 वर्ष अमहाई देवरी – रास्ते में मृत्यु)।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Skin care Redmi Note 13 5G मध्य प्रदेश से चयनित 121 साधु हैं आमंत्रित, मुख्य अतिथि होंगे सीएम मोहन यादव