Rewa News: इन दिनों अपराधी इतने बेखौफ हो चुके है की उन्हे अब किसी का डर नही है भाईगिरी और सोशल मीडिया में अपनी धाक जमाने के लिए कुछ युवक ऐसे है जो कुछ भी करने से परहेज नहीं करते और कट्टे और असलहों के साथ फोटो खिचाकर सोशल मीडिया में वायरल करना अब उनका फैशन बन गया है।
ऐसा ही एक वीडियो रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र से वायरल हुआ है जिसमे एक युवक कट्टे के साथ वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया में वायरल किया है। हालांकि यह वीडियो पुराना है जो अब सोशल मीडिया में वायरल हुआ है जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया है।
यह पूरा मामला रीवा जिले के सेमरिया थाना क्षेत्र का जहां पर एक युवक भाईगिरी और सोशल मीडिया में अपनी धाक जमाने कट्टे और असलहों के साथ डांस करते हुए अपना वीडियो सोशल मीडिया में वायरल किया है। वीडियो में युवक फिल्मी गाने में अपने साथियों के साथ डांस करते हुए दोनो हाथों से कट्टा लहराते हुए नजर आ रहा है।
यह युवक अपराधिक प्रवृत्ति का बताया जा रहा है जो लोगों में अपनी धौंस जमाने इस तरह का वीडियो बनाकर वायरल करता है। हालांकि यह वीडियो कब का है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है पर यह पुराना बताया जा रहा है जो सोशल मीडिया में अब वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अब मामले को संज्ञान में लिया है और युवक की पहचान की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।