जिला शिक्षा अधिकारी नें दी शिकायतकर्ता को अश्लील गालिया और धमकी आडियो वायरल
सिंगरौली कलेक्टर से जिले में संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में नकल की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी सिंगरौली द्वारा शिकायतकर्ता को धमकाने और अश्लील गालिया देने का ऑडियो इनदिनों सोसल मिडिया में जमकर वायरल हों रहा है
सिंगरौली कलेक्टर से जिले में संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में नकल की शिकायत पर जिला शिक्षा अधिकारी सिंगरौली द्वारा शिकायतकर्ता को धमकाने और अश्लील गालिया देने का ऑडियो इनदिनों सोसल मिडिया में जमकर वायरल हों रहा है l इधर अपर कलेक्टर अरविन्द कुमार झा नें मामले को गंभीर बताते हुए जाँच कराने की बात कही है l बताया जाता है कि गत दिनों विकास जायसवाल व राजेश रजक नामक युवको नें कलेक्टर से जिले में चल रही संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में खुलेआम नक़ल की शिकायत की थी l
नकल कराने की शिकायत की जानकारी जैसे ही जिला शिक्षा अधिकारी सूर्य भान सिंह को लगी तो उन्होंने एक शिकायत कर्ता को मोबाइल फोन पर अपने कार्यालय में आने की बात कही और कार्यालय नहीं आने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकाते रहे l एक शिकायतकर्ता नें मोबाइल पर पूछा साहब क्या हों गया, तो डीईओ साहब और भड़क उठे, डीईओ साहब का कायतकर्ता को जमकर अश्लील गालिया देते हुए आडियो सोसल मिडिया में वायरल हों रहा है l
वायरल ऑडियो की सच्चाई क्या है यह जाँच का विषय है l जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह के वायरल आडियो को लेकर स्थानीय प्रशासन नें भी संज्ञान में लिया है l अपर कलेक्टर अरविन्द कुमार झा नें एक अधिकारी द्वारा शिकायत कर्ता को धमकाने और अश्लील गालिया देने को निंदनीय और कदाचरण की श्रेणी में मानते हुए जाँच कराने का आश्वासन दिया है l
डीईओ के पक्ष में उतरा प्राइवेट स्कूल संचालक एसोसिएशन
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा संस्कृत बोर्ड की संचालित परीक्षा में नकल कराने की शिकायत पर प्राइवेट स्कूल संचालक एसोसिएशन नें आज शुक्रवार को शिकायतकर्ताओं को छूटभईया सोसल मिडिया के पत्रकार बताते हुए जिला शिक्षा अधिकारी का बचाव किया है l एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार पटेल नें कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया है कि डीईओ साहब अनुसूचित जन जाति वर्ग से आते है और वह बेहद ईमानदार क्षवि के है उन्हें शाजिशन बदनाम किया जा रहा है l वायरल ऑडियो की अतिशीघ्र निष्पक्ष जाँच कराये जाने की मांग की है l
डीईओ के अश्लील गाली से बच्चों को क्या सीख मिलेगी
डीईओ सूर्य भान सिंह द्वारा संस्कृत बोर्ड की परीक्षा में नकल की शिकायत करने वालों को अश्लील गाली देते हुए जिले के हर आम व खास लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है लोगो का कहना है कि जब जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एक शिकायत कर्ता को इस तरह से धमकाने और अश्लील गाली दे रहे है तो बच्चों को क्या शालीनता और धैर्य का नजीर देंगे l