मध्य प्रदेश
दो सांड की लडाई दौरान हटाने गए युवक पर सांड ने हमला वीडियो सोशल मीडिया में हुआ वायरल
बुरहानपुर शहर के राजपुरा रोड पर दो आवारा सांड की लडाई के दौरान एक युवक को बाहुबली बनना काफी महंगा पडा
बुरहानपुर शहर के राजपुरा रोड पर दो आवारा सांड की लडाई के दौरान एक युवक को बाहुबली बनना काफी महंगा पडा। दरअसल राजपुरा रोड पर आवारा सांड आपस में भिड गए काफी देर तक उनके बीच सिंग से सिंग टकराने का सिलसिला जारी रहा यह नजारा देख राहगीरों की आवाजाही थम गई घरो से लोग बाहर आकर इस नजारे को देखने लगे लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाईल कैमरे में कैद करना शुरू कर दिया
इस बीच एक युवक ने दो सांडो के बीच चल रही लडाई में टांग अडाने की कोशिश की और बाहुबली बनकर इन दोनो सांडो केै बीच पहुंचा और दोनों की लडाई खत्म करने का प्रयास किया लेकिन युवक के पहुंचते ही एक गुस्साए सांड ने अपने विरोधी सांड को छोड इस बाहुबली बने युवक पर ही हमला कर भाग खडा हुआ।हमले से युवक को मामूली चोट आई। फिलहाल या वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।