Election 2024:एमपी इस मंत्री को कांग्रेसियों ने बताया निगरानी शुदा बदमाश
झाबुआ चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में काँग्रेस ने सीएम और भाजपा प्रत्याशी को घेरा ओर पूछे सवाल
रतलाम लोकसभा सीट पर प्रचार के आखरी दौर मे पूर्व युवक काँग्रेस अध्यक्ष और विधायक विक्रान्त भूरिया ने सीएम डाँ मोहन यादव और भाजपा पर आरोप लगाए भूरिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान सीएम और कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान पर आरोप लगाए।
विक्रांत भूरिया बोले गत दिनों अलीराजपुर में 10 वर्षीय मासूम के साथ हुए बलात्कार के बाद भी इस क्षेत्र की भाजपा प्रत्याशी अनीता नागरसिंह चौहान उस पीड़ित बच्ची या उसके परिजनों से मिलने तक नहीं पहुंची वही चुनावी सभा में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दिए गए ‘फोकट के राशन वाले बयान’ और रतलाम के ग्रामीण क्षेत्र में मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए ‘गरीबों पर डाका डालने वाले मोदी हैं’ वाले बयान पर अनीता नागरसिंह चौहान ताली बजाते दिखी।
विक्रान्त ने कहा कि भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजपालसिंह सिसोदिया के बयान की ‘जीतू पटवारी और विक्रांत भूरिया राजनीतिक भेड़िए हैं’ पर पलटवार करते हुए विक्रांत ने कहा कि जिन्होंने 10 वर्षीय बच्ची को नोचा है वह भेड़िए हैं या जो उस बच्ची की आवाज बनकर खड़े हैं वह भेड़िए हैं।
विक्रांत भूरिया ने एक वीडियो और एक कागज बताते हुए कहा कि यह पर्यावरण मंत्री नगर सिंह चौहान के अपराधों का चिट्ठा है। जिसकी जांच होना चाहिए।