Election news: खंडवा खरगोन लोकसभा मोदी ने जनता से पूछा रामराज्य चाहिए या जिहाद

खरगोन के नवग्रह मेला मैदान में खरगोन लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह पटेल और खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और बिना नाम लिये राहुल गांधी पर जमकर हंमला बोला

खरगोन के नवग्रह मेला मैदान में खरगोन लोकसभा से बीजेपी उम्मीदवार गजेंद्र सिंह पटेल और खंडवा से ज्ञानेश्वर पाटिल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस और बिना नाम लिये राहुल गांधी पर जमकर हंमला बोला। इस दौरान पीएम नरेन्द्र मोदी ने जनता से पूछा की वोट जिहाद चाहिये या राम राज्य ?

राहुल गांधी के नाम लिये बिना संविधान और आरक्षण बचाने के राहुल गांधी के खरगोन के सेगांव में सम्बोधन पर भी पलटवार किया। बाबा साहब के बनाये संविधान पर आंच नही आने दी जाये। इस दौरान कांग्रेस छोडकर बीजेपी में आ रहे नेताओ के हवाले से पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहाॅ की 500 वर्ष पुराने राम मंदिर बनने का सपना कांग्रेस को रास नही आ रहा है। राम मंदिर को लेकर कांग्रेस के अन्दरखाने में गठबंधन सरकार बनने पर मंदिर के खिलाफ कोर्ट जाने की बात हो रही है।

वर्षो तक कांग्रेस में रहने वाले नेता झटपटाकर पार्टी छोड रहे है। कांग्रेस के शहजादे की बात पाकिस्तान में हो रही है। पाकिस्तान शहजादे को समर्थन कर रहा है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने आज अपने चीर परचीत अन्दाज में कांग्रेस पर हंमला करते हुए कहां की कांग्रेस का एक पूर्व सीएम सेना का अपमान कर रहा है। सेना की लडाई को फर्जी बता रहा है। वही गठबन्धन के साथ जम्मू-कश्मीर का एक पूर्व मुख्यमंत्री तो पाकिस्तान के साथ है। राम मंदिर का बनना, धारा 370 का समाप्त होना और देश का विकसीत होना कांग्रेस और विपक्ष को रास नही आ रहा है।

Exit mobile version