MP में बारिश और ओले गिरने से किसानों की फसलों को हुआ भारी नुकसान
शिवपुरी में बिगड़े मौसम ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है
शिवपुरी में बिगड़े मौसम ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी है।आज जिले में शुरू हुए बारिश-ओले के सिलसिले ने किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया है।बता दें कि आज जिले भर में बारिश और ओले गिरना शुरू हो गये थे।
बताया जा रहा है कि कोलारस अनुविभाग के कोलारस कस्बा, रामपुर,मड़ीखेड़ा,डेहरवारा, कुलवारा इसके अतिरिक्त रन्नौद क्षेत्र के गुरुकुदवाया,अकाझिरी गांव में बारिश के साथ ओले गिरे थे।जिससे किसानों के खेतों में खड़ी गेंहू व धनिया की फसल ख़राब हुई है।किसानों की माने तो ओले गिरने से खेतों में खड़ी धनिया की फसल का फूल झड़ने से उन्हें बड़ा नुकसान हुआ है। वहीँ कई किसानों के खेतों खड़ी पकी और खेतों में रखी हुई कटी फसल को नुकसान हुआ हैं। मणीखेड़ा गांव के खेतो में खड़ी पकी हुई मसूर और खड़ी पकी हुई सरसों के फसल बारिश और ओले से खराब हुई है।
इसके अतिरिक्त सतनवाड़ा क्षेत्र के लखनगवां और डोंगर गांव में भी बारिश और ओले गिरे हैं। जिससे किसानों को नुक्सान उठाना पढ़ा है।जानकारी के मुताबिक़ शिवपुरी शहर में थोड़ी देर के लिए तेज बारिश हुई थी। इसके बाद कोलारस नगर में भी बारिश के साथ ओले गिरे थे।वहीँ भौंती नगर में भी करीब एक घंटे तेज बारिश हुई है।कुल मिलाकर जिले भर में कहीं हल्की बूंदाबांदी तो कही तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे हैं।