Gwalior जयविलास पैलेस राजमाता को माधवी राजे श्रद्धांजलि देकर भावुक हुए दिग्विजय
ग्वालियर पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह शुक्रवार दोपहर बाद ग्वालियर पहुंचे
ग्वालियर पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह शुक्रवार दोपहर बाद ग्वालियर पहुंचे। जहां वे सिंधिया राज परिवार के जय विलास पैलेस पहुंचे और राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त की। जिस समय दिग्विजय सिंह महल पहुंचे थे उस समय वहां गरुड़ पुराण का पाठ किया जा रहा था ।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह सिंधिया के पारिवारिक सदस्यों के साथ गरुड़ पुराण को भी सुना। सिंधिया परिवार से अपने पुराने और पारिवारिक रिश्ते का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि राजमाता माधवी राजे सिंधिया का हमेशा उन पर स्नेह और आशीर्वाद रहा है। राजमाता विजयाराजे सिंधिया भी उन्हें बहुत स्नेह करती थीं। उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय माधवराव सिंधिया का भी हवाला दिया और उनकी अपने ऊपर बड़ी कृपा बताई ।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय महाराज माधवराव सिंधिया और राजमाता माधवी राजे सिंधिया के विवाह के समय समय से ही उनके संबंधों में प्रगाढ़ता आ गई थी जो अब तक चली आ रही है। इसीलिए वो अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यहां पहुंचे थे। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह शोकाकुल परिवार को यह असीम दुख सहन करने की शक्ति दे और पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें।