ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के सोशल मीडिया अकाउंट एक्स को सऊदी अरब के एक हैकर ने हैक कर लिया है। ग्वालियर सांसद के जिस अकाउंट को हैक किया गया है, वह उनका ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट एक्स हैं। इसे हैक करके उस पर अश्लील कंटेंट डाल दिए हैं।
उनके एक्स अकाउंट पर ओवरराइटिंग करके उस पर अरबी भाषा में स्पा और ऑल बॉडी मसाज के साथ-साथ बैले डांस आदि का एडवर्टाइजमेंट दिया जा रहा है। उनके जिस ऑफिशियल एक अकाउंट को हैकर ने हैक किया है, उसमें उनके फॉलोवर के रूप में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर सहित कई वीआईपी राजनेता शामिल है, उन्होंने इसकी शिकायत बीजेपी के आईटी सेल दिल्ली और इसके अलावा ग्वालियर साइबर सेल को की है।
ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर इस घटना के बाद से परेशान है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से मदद मांगी है। इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही साइबर सेल की मदद से अकाउंट को रिकवर किया जाएगा। इसके अलावा हैकर को पकड़ने की भी प्रयास किए जाएंगे। फिलहाल हैकर को पकड़ पाना मुश्किल नजर आ रहा है, क्योंकि हैकर बेहद प्रोफेशनल है, और वह इसे सऊदी अरब से ऑपरेट कर रहा है। पुलिस के लिए अकाउंट को रिकवर करना बड़ी चुनौती है।