Gwalior News : सड़क चलते लोगों से बदमाशों को दबंगई करना पड़ा महंगा लोगों ने ऐसा सिखाया सबक
घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
Gwalior News : ग्वालियर में दो बदमाशों को राहगीरों से गुंडई करना महंगा पड़ गया। नशे में चूर बदमाशों की बाईक स्लिप हो गई जिसके बाद अन्य राहगीरों ने बदमाशों की दे दनादन थप्पड़ बरसाकर जमकर क्लास ली। घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।
दरअसल पड़ाव थाना अंतर्गत फूलबाग चौपाटी के पास दो बाईक सवार बदमाशों राहगीरों से मारपीट कर रहे थे। दोनों बदमाश नशे में चूर थे। मौके पर गुंडई परोसने के बाद बाईक सवार बदमाशों ने जैसे भागने की कोशिश की तो बाईक स्लिप हो गई।
इसके बाद राहगीरों ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। बाईक स्लिप होने से एक बदमाश चोटिल हो गया जबकि दूसरे बदमाश पर राहगीरों ने जमकर थप्पड़ बरसाए। इस कदर पीटा कि वह रोने लगा। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी।
डायल हंड्रेड ने मौके पर पहुंचकर उपद्रवियों से दोनों बदमाशों को बचाया और थाने ले गई। इस पूरे घटनाक्रम का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है, जो अब तेजी वायरल हो रहा है।
वहीं वायरल वीडियो पुलिस अधिकारियों के पास भी पहुंचा है जिसके बाद पुलिस चौपाटी के आसपास सक्रिय रहने वाले बदमाशों को चिन्हित कर रही है। साथ ही जिन राहगीरों ने दोनों बदमाशों की खबर ली उनके बारे में भी पता लगा रही है।