Gwalior News : आईपीएल की तर्ज में होगा MPL इन दिग्गजों की उपस्थिति में हुआ रंगारंग शुभारंभ
शुभारंभ कार्यक्रम के बाद CM डॉ मोहन यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि स्वर्गीय माधव राव सिंधिया के नाम से क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण हुआ है।
Gwalior News : ग्वालियर में मुख्यमंत्री मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में और बीसीसीआई के सचिव जय शाह एवं भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में शनिवार को मध्य प्रदेश प्रीमियर लीग और ग्वालियर के नवीन क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन और नामकरण किया गया।
इस दौरान जोरदार आतिशबाजी के साथ MPL का आगाज हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए BCCI के सचिव जय शाह ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि जल्द ही ग्वालियर में IPL के साथ ही इंटरनेशनल क्रिकेट मैच देखने को मिलेंगे। जिसके साथ अब ग्वालियर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच का सूखा खत्म होने के आसार दिखने लगे हैं।
1983 में भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप जीतने वाले भारतीय कप्तान कपिल देव ने इस आयोजन को क्रिकेट जगत का एक सुनहरा भविष्य बताया है। कपिल देव ने कहा कि मैने स्वर्गीय माधवराव सिंधिया के साथ क्रिकेट खेला है उनका प्यार मोहब्बत मुझे आज भी याद आता है, मैं आज इस मौके पर यही कहूंगा कि आज जो क्रिकेट लीग शुरू हो रही है यह सभी माधवराव सिंधिया की ही देन है।
यदि ग्वालियर में उन्होंने क्रिकेट को बढ़ावा नहीं दिया होता तो हम आज यहां खड़े नहीं होते। खुशी की बात यह भी है कि इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया स्टेडियम का अध्याय जुड़ गया है। भारतीय क्रिकेट को देखकर अब बाहर से भी लोग आकर देख रहे हैं कि आखिर यहां क्रिकेट कैसे मजबूती के साथ खेला जाता है वह आज सीख कर जा रहे हैं।
शुभारंभ कार्यक्रम के बाद CM डॉ मोहन यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि स्वर्गीय माधव राव सिंधिया के नाम से क्रिकेट स्टेडियम का नामकरण हुआ है। वह क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से समर्पित थे। ग्वालियर आने वाले दिनों में नए कीर्तिमान बनाएगा। इसके लिए मैं सभी को शुभकामनाएं देता हूं।
गौरतलब है कि ग्वालियर के श्रीमंत माधवराव सिंधिया इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को मध्य प्रदेश लीग सिंधिया कप का शुभारंभ हुआ, इस दौरान ग्वालियर चिताज और मालवा पैंथर्स के बीच पहला मुकाबला हुआ। इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव,BCCI सेकेट्री जय शाह पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव,केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही MPL के चेयरमैन महान आर्यमन सिंधिया भी मौजूद रहे।
210 करोड़ की लागत से बने नवीन स्टेडियम 30 हज़ार दर्शकों को बैठाने की क्षमता रखता है। लीग में प्रदेश की Rewa Jaguars, Jabalpur Lions, Bhopal Leopards, Malwa Panthers and Gwalior Cheetahs नाम की पांच टीम इस टूर्नामेंट में एमपीएल का खिताब जीतने उतरी है,जहां युवा प्रतिभाओं को एक बड़ा मंच भी मिला है।